देवल संवाददाता, आज़मगढ़।महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा ‘फाइनेंस प्लानिंग एंड इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने किया,उन्होंने कहा कि वित्तीय जागरूकता आज के समय में हर छात्र के लिए अनिवार्य है।ऐसे कार्यक्रम छात्रों की वित्तीय साक्षरता में अभूतपूर्व वृद्धि करते हैं और उन्हें सही आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य व्याख्यान प्रो. आशा राम त्रिपाठी (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – BHU) ने वित्तीय योजना को आधुनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता बताते हुए कहा कि सही वित्तीय प्रबंधन व्यक्ति के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित बनाता है। उन्होंने निवेश जोखिम, आय-व्यय संतुलन, टैक्स प्लानिंग और ‘अर्ली इनवेस्टमेंट’ के महत्व पर विशेष बल दिया।
प्रो. लक्ष्मी नारायण कोली ने निवेश प्रबंधन के व्यावहारिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, SIP, बॉन्ड्स, बीमा, जोखिम प्रबंधन और पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन की आधुनिक रणनीतियों को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि अनुशासित निवेश एवं दीर्घकालिक दृष्टि से बनाया गया पोर्टफोलियो बेहतर रिटर्न प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम की संयोजिका कॉमर्स विभाग की डॉ. वैशाली सिंह ने कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाते हैं और उन्हें कैरियर व जीवन से जुड़े आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं।व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने निवेश सुरक्षा, बाजार उतार-चढ़ाव, जोखिम विभाजन और दीर्घकालिक योजनाओं से संबंधित कई प्रश्न पूछे। विशेषज्ञों ने सभी प्रश्नों के विस्तारपूर्वक उत्तर दिए।इस कार्यशाला का संचालन राजनीति विभाग की छात्रा प्रीति यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वैशाली सिंह ने किया |इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र–छात्राएं/शिक्षकगण डॉ.सुबहान अल्लाह सिद्दीकी,मानवेन्द्र यादव,नितेश सिंह,डॉ.सूर्य प्रकाश अग्रहरि,डॉ.भंवर लाल सेंणचा,डॉ.प्रियंका सिंह, डॉ. निधि सिंह ,डॉ. मनीषा सिंह ,डॉ. रोहित पाण्डेय आदि मौजूद रहे|
%202.jpg)