संतोष,देवल ब्यूरो,आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के नाऊपुर गांव के रहने वाले राकेश गौड़ पुत्र रामधनी गौड़ ने कानूनगो पर गलत पैमाइश करने और विरोध करने पर गलत तरीके से मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है। पीड़ित राकेश गौड़ का कहना है कि उनके आबादी के बगल में गौतम मौर्य समेत अन्य कुछ लोगों के चेक आउट की जमीन है। गौतम समेत अन्य लोगों द्वारा उसी जमीन की पक्की पैमाइश कराई गई। कानूनगो धर्मराज द्वारा गलत पैमाइश की गई। जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया। इसके बाद उक्त कानूनगो को हटाकर मामले की पैमाइश दूसरे लेखपाल सचिन को दी गई। उन्होंने सही पैमाइश की। उस दौरान विपक्षी ने विरोध किया और पुनः साजिश के तहत मेरी जमीन हड़पने के उद्देश्य से पैमाइश दूसरे कानूनगो से कराई गई। दूसरे कानूनगो अखिलेश सिंह ने फिर से गलत पैमाइश किया और नतीजा यह रहा कि गलत तरीके से मेरी आबादी की भूमि में पत्थर गड़वा दिया गया। यही नहीं विपक्षी उस गड़े हुए पत्थर को उखाड़ कर ले गए जिसका वीडियो और फोटो मेरे पास मौजूद है और उल्टा राजस्व विभाग द्वारा हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। ऐसे में हम पूरी तरह से परेशान हैं। अब मुझे कानून गो द्वारा धमकाया जा रहा है। यही नहीं विपक्षी गौतम मौर्य समेत अन्य लोगों का कहना है कि हम तुम्हें यहां नहीं रहने देंगे। इस संबंध में पीड़ित राकेश गौड़ ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं साक्ष्य के तौर पर मीडिया को गौतम मौर्य के परिवार के एक लड़के द्वारा उखड़ा हुआ पत्थर ले जाते हुए फ़ोटो सौंपी गई है। इसके अलावा पत्थर के साथ छेड़छाड़ करते हुए भी कुछ लोगों की फोटो दी गई है। राकेश गौड़ द्वारा दावा किया जा रहा है कि पत्थर के साथ जो लोग छेड़छाड़ कर रहे हैं वह गौतम मौर्य के परिवार के लोग हैं। इस मामले में पीड़ित राकेश ने निष्पक्ष जांच, पुनः पैमाइश और फर्जी मुकदमा लिखवाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
