देवल संवाददाता, आजमगढ़ में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के तहत पुलिस प्रशासन ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले शस्त्र धारकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जनपद में कुल पाँच शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं लोकशांति बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए चार शस्त्र लाइसेंस धारकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इन व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं तथा इनके कृत्यों से जनसुरक्षा व लोकशांति प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गई थी। इसी आधार पर प्रशासन ने इनके कुल पाँच शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित कर दिए। निरस्त/निलंबित लाइसेंस धारकों में संजय राय पुत्र स्व. केशव राय निवासी सठियावं थाना मुबारकपुर के डीबीबीएल शस्त्र, अजय सिंह पुत्र राजदेव सिंह निवासी तेन्दुआ थाना बिलरियागंज के एसबीबीएल शस्त्र, सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रसिद्ध सिंह निवासी डिलिया थाना मुबारकपुर के पिस्टल व एसबीबीएल शस्त्र तथा जय प्रकाश राय पुत्र अवध नारायण राय निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर के एसबीबीएल शस्त्र शामिल हैं।पुलिस द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 32 शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए जा चुके हैं।
