देवल संवाददाता, आजमगढ़। यातायात माह नवंबर के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में थाना कप्तानगंज पुलिस ने गुरुवार को कस्बा चौक पर एक अनोखा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की सबसे खास पहल पुलिस टीम द्वारा किया गया सजीव एक्सीडेंट डेमो रहा। इसमें पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर होने वाली दुर्घटना की भयावह स्थिति को नाटकीय मंचन के माध्यम से दिखाया, जिसे देखकर राहगीर, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में गहरा प्रभाव पड़ा और सभी ने इसे अत्यंत प्रभावी व भावुक कर देने वाला प्रयास बताया।
लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे ने कहा कि यातायात नियम परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। हेलमेट कोई बोझ नहीं बल्कि जीवन का रक्षक है, और छोटी-सी लापरवाही पूरे परिवार को जीवनभर के दुख में डाल सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमों का पालन कर सुरक्षित घर लौटने की आदत विकसित करनी चाहिए।
इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में आरक्षी सद्दाम, विपिन पाण्डेय तथा होमगार्ड के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने न सिर्फ नाटकीय दृश्य प्रस्तुत किया बल्कि मौके पर मौजूद नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
