देवल संवाददाता, आजमगढ़ । कप्तानगंज क्षेत्र में किशोरी के अपहरण व यौन उत्पीड़न के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 20 नवम्बर 2025 को वादिनी मुकदमा, थाना कप्तानगंज, द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि 17 नवम्बर 2025 की रात में अभियुक्त राम आशीष राम पुत्र जयप्रकाश राम, निवासी गोनापुर, थाना महराजगंज द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। अभियुक्त राम आशीष राम उक्त परिवार का दामाद भी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 382/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान एवं साक्ष्यों के आधार पर धारा 64D बीएनएस एवं 5J/5L/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। उपनिरीक्षक विवेक कुमार हमराह का0 राकेश कुमार एवं का0 अवधेश कुमार द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त राम आशीष पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम गोनापुर, थाना महराजगंज, 29 वर्ष को गोपालापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
