कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नमो नमो मोर्चा (भारत) की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील के जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत इंदौर पुर उर्फ घिन्हापुर में हो रहे बाबा ब्रह्मचारी जी के स्थान पर हो रहे महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में सम्मिलित हुई। महायज्ञ का उन्होंने प्रसाद लिया एवं विशिष्ट जनों से मुलाकात भी किया।
मीना मिश्रा ने आरएसएस के नेता जयप्रकाश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी सहित भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात किया। बातचीत में मीना मिश्रा ने बताया कि बाबा ब्रह्मचारी जी का स्थान बहुत ही ऊर्जावान स्थान है। यहां पर सभी को आना चाहिए, महायज्ञ का प्रसाद लेना चाहिए एवं हो रहे प्रवचन को सुनना चाहिए।
