शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर आ रहे हैं। सात नवंबर में दिन में एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट से अपने गांव मोहनपुरवा जायेंगे इसके बाद मुहम्मदाबाद के रुकुंडीपुर शशिकांत उपाध्याय के घर, सुहवल में डिप्टी एसपी लक्षण राय के घर, मतसा में रामनगीना राय के घर, फिर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वाराणसी में रात्रि विश्राम के पश्चात 8 नवंबर को नंद रेजीडेंसी साहित्य महोत्सव में भाग लेंगे इसके बाद शास्त्रीनगर आवास पर विश्राम के पश्चात वाराणसी के लिए रवाना हो जायेंगे।
