अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश श्री रामकृष्ण स्वर्णकार ने दिनांक 06.11.2025 को 20वीं वाहिनीं पीएसी आजमगढ़ का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। एडीजी महोदय के आगमन पर सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ श्री सुशील कुमार शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर महोदय का स्वागत किया गया और महोदय द्वारा सलामी लिया गया। तत्पश्चात वाहिनी के पुलिस मॉडर्न स्कूल का महोदय द्वारा निरीक्षण/भ्रमण किया गया ,निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा वाहिनी में प्रचलित आरटीसी का निरीक्षण किया, महोदय द्वारा प्रशिक्षणरत महिला रिक्रूट आरक्षीयो का *सम्मेलन* किया गया, महोदय द्वारा संबोधन के दौरान सम्मेलन में उपस्थित सभी को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण प्रस्तुत करने, स्वस्थ रहने एवं सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन के दौरान एडीजी पीएसी महोदय ने महिला रिक्रूट आरक्षियों की व्यवसायिक कठिनाइयों एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का अनुश्रवण एवं निस्तारण किया।
भ्रमण व निरीक्षण के दौरान सेनानायक श्री सुशील कुमार शुक्ला ,सहायक सेनानायक श्रीमती श्वेता आशुतोष ओझा,वाहिनी शिविरपाल श्री अमरनाथ यादव, सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
