देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। घोरावल विकास खंड के ग्राम पंचायत ढुटेर स्थित स्टेट हाइवे से मसोई गांव को जाने वाली संपर्क मार्ग पर नहर के पास बनी पुलिया बरसात में बह गई है। जिस कारण ग्रामीणों को करीब डेढ़ किमी दूर दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण उक्त स्थल पर बास रखकर उसके सहारे जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं। जिन्हें पानी का तेज बहाव होने से खतरे का भय बना रहता है। यही नहीं इस संपर्क मार्ग की हालत भी दयनीय हो गई है। बताया जाता है कि उक्त पुलिया के निर्माण के लिए कार्य योजना में भी डाला जा चुका है. परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई वास्तविक धरातल पर नहीं दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संपर्क मार्ग से लसड़ी, मसोई, डामा, ईनम आदि गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है। बरसात के दिनों में यह पुलिया बह गई मगर आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसका खामियाजा संबंधित गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसी दशा में जगदीश विश्वकर्मा, दिनेश मौर्य, शिव प्रसाद, बद्री प्रसाद, सुधेद्र पांडे, विजय कुशवाहा, सुभाष पासवान, महेंद्र चौहान, तिलक चौहान, बसायन, महेश कुमार, विजय कनौजिया, विमलेश गुप्ता, राम सिंह चौहान, अनिल कुमार, रामनाथ चौहान ने इस ओर शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त स्थल पर पुलिया का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है।
.jpeg)