शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के चर्चित युवा नेता चुनाव का मौसम आते ही राशन और नकदी बांट कर विधानसभा टिकट का सपना देख रहे हैं। चर्चित युवा नेता अपने को सपा सुप्रीमो के खास बताते हैं और उसी पर अपना भौकाल जमाकर राजनीति की मार्केंटिंग करते हैं। जब चुनाव का मौसम आता है तब यह सपाई युवा नेता चार-पांच गाडि़यों का काफिला लेकर पहले सदर विधानसभा में दौड़े फिर मायूसी हाथ लगने पर अब विधानसभा जंगीपुर की परिक्रमा कर रहे हैं। युवा नेता सबसे पहले 2014 में अखिलेश जी का खासमखास बनकर गाजीपुर के सियासी बाजार में आये और घूमघूम कर भौकाल जमाने लगे। लेकिन अंत में यह टिकट शिवकन्या कुशवाहा के हाथ लगा और युवा नेता मायूस होकर फिर राजधानी लौट गये। विधानसभा का चुनाव आया तब सदर विधानसभा में गाडि़यों से घूमकर मीडिया के जरिए भौकाल जमाने लगे। उसके में भी सपा हाईकमान ने उन्हे किनारे लगा दिया। फिर वह राजधानी लौट गये। विधान परिषद के चुनाव में भी हाथपांव मारे लेकिन कामयाबी नही मिली। अब जिले में उनके सियासी पावर का अंदाजा सबको हो गया है, अब कोई बड़ा या छोटा नेता भाव नही देता है। युवा नेता की नजर अब जंगीपुर विधानसभा में हैं जहां पर ध्वस्तिकरण के विस्थापितों को राशन कीट व नकदी बांटकर अपने राजनीति का बाजार चमकाने में लगे हैं। देखना हैं कि इस बार उन्हे कितनी सफलता मिलती है।
सपा के चर्चित युवा नेता चुनाव का मौसम आते ही राशन और नकदी बांट कर जंगीपुर विधानसभा टिकट का देख रहे हैं सपना
जुलाई 01, 2025
0
Tags