कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पति से फोन पर हुई मामूली कहा सुनी में युवती ने पिया सिंदूर। हालत नाज़ुक होता देख परिजनों ने सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा।
यह पूरा मामला आलापुर थाना क्षेत्र के सराय हैबत गांव निवासी रामनवल की पुत्री ममता की शादी जलालपुर तहसील क्षेत्र के डीह भियांव गांव निवासी मदनलाल से हुई है।ममता के पांच संतानें जिनमें एक पुत्र एवं अन्य चार पुत्रियां है।इन दिनों ममता अपने मायके सराय हैबत में ही थी आरोप है कि अपने पति से फोन पर वार्ता के दौरान किसी बात पर नाराज हुई ममता ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए सिंदूर घोलकर पी लिया जिससे वह गम्भीर रूप से बीमार हो गई।गम्भीरा अवस्था में मायके वालों ने ममता को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर ममता को भर्ती कर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार राय की देखरेख में उपचार चल रहा है
महिला के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी करने के सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार राय से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि इलाज चल रहा है, हालत अब खतरे से बाहर है।