कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील जलालपुर अंतर्गत जैतपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ओदरपुर ग्राम सभा में तालाब और चकमार्ग को लेकर दो पक्षों के बीच वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्व विभाग की टीम ने इसे सुलझाने के लिए बीते दिवस सातवीं बार पैमाइश की, लेकिन नतीजा फिर सिफर रहा। दोनों पक्षों ने पैमाइश के परिणामों को मानने से इनकार कर दिया, जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।शिकायतकर्ता मनोज कुमार सिंह ने राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चकमार्ग का रकबा मात्र 0.0070 हेक्टेयर है, लेकिन विभाग रकबे को नजरअंदाज कर सिर्फ नक्शे के आधार पर पैमाइश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल ने पैमाइश से पहले फोन पर खुद स्वीकार किया था कि उनकी बांस की खूंट तालाब की सीमा में है, फिर भी मौके पर उसे चकमार्ग में दिखाया गया।दूसरी तरफ राजस्व टीम ने पुराने नक्शे, रकबा रिकॉर्ड और स्थलीय निरीक्षण के आधार पर सीमाएं तय करने की बात कही, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। इस विवाद से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार पैमाइश से सिर्फ समय और पैसा बर्बाद हो रहा है, समाधान कुछ नहीं निकल रहा।मनोज कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और रकबे के आधार पर पुनः पैमाइश कराने की मांग की है। यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला तो मामला कोर्ट तक जा सकता है। फिलहाल पूरा गांव प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहा है।
तालाब व चकमार्ग विवाद में सातवीं पैमाइश भी बेअसर, दोनों पक्षों ने जताई नाराज़गी, मनोज कुमार सिंह ने लगाया अन्याय का आरोप
जून 23, 2025
0
Tags