फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 30.04.2025 को आवेदक रजनीश यादव पुत्र रामकेश यादव सा0 कनेरी थाना फूलपुर आजमगढ़ के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके अश्लील वीडियो देखने की बात बता कर आवेदक के साथ 29,500 - रूपये का साइबर फ्राड कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर साइबर हेल्पडेस्क फूलपुर द्वारा शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 331042xxxxxxxx है । जिसमें साइबर पुलिस पोर्टल द्वारा 29,500 रू0 मे से 17,000 रू0 फ्राड करने वाले के खाते में फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.05.2025 को आवेदक को 17,000 रूपये वापस करा दिया गया है । रजनीश यादव पुत्र रामकेश यादव सा0 कनेरी थाना फूलपुर आजमगढ़ के साथ फ्राड हुए 29,500 रूपये में से होल्ड 17,000/- रू0 के सम्बन्ध मे आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से जरिये दूरभाष/इमेल सम्पर्क कर शाखा प्रबन्धक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर होल्ड 17,000 रू0 आवेदक रजनीश यादव पुत्र रामकेश यादव सा0 कनेरी थाना फूलपुर आजमगढ़ के यूनियन बैंक के खाता मे दिनांक 09.05.2025 को 17,000/- रूपया (REFUND) अवमुक्त कराया गया । आवेदक अपना फ्रॉड हुआ रूपया पाकर अत्यन्त प्रसन्न है और पुलिस का आभार प्रकट किया।