कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रेमिका से नाराज होकर जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के बिडहर पुल से सरयू नदी में कूद कर आत्महत्या कर लिए जाने का सगे संबंधियों समेत दोस्तों को रिकॉर्डिंग वीडियो भेजने वाले पवन राय की वास्तविक रूप से मौत होने की जहांँगीरगंज पुलिस ने पुष्टि कर दी है!कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के जरिए बिडहर पुल के नीचे नदी की गहराई से पवन राय के शव को बरामद कर लिया है!थाने का प्रभार देख रहे हैं प्रभारी थानाध्यक्ष भवानी मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है!बताया जाता है कि संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बालू शासन बघौली निवासी युवक पवन राय बीते सोमवार की शाम को बिडहर पुल पहुंँचकर सरयू नदी में कूद कर आत्महत्या करने की बात घबराए हुए हालात में कहते हुए रिकॉर्डिंग वीडियो बनाया था!जिसे उसके द्वारा सगे संबंधियों एवं दोस्तों को भेजा गया था!इस दौरान उसने 12 वर्ष संपर्क में रही एक लड़की पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाते हुए उक्त लड़की एवं एक अन्य युवक का नाम लेते हुए दोनों को अपनी मौत हो जाने पर उन्हें जिम्मेदार ठहराया था! रिकॉर्डिंग वीडियो में युवक द्वारा बताया गया था कि आत्महत्या की घटना में उसके परिवार और आरोपी लड़की की मांँ को तनिक भी दोषी न माना जाए!इधर मामले की सूचना मिलते ही जहांँगीरगंज पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के जरिए कई घंटो तक सर्च ऑपरेशन चलाया!जिसके बाद पुलिस द्वारा शव की बरामदगी की कर ली गयी!