देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर ,कोपागंज। कोपागंज थाना अंतर्गत मोहल्ला वाजिदपुरा एवं भदसा मनोपुर निवासी युवक जो एडीपीएस सहित अन्य धाराओं में पाबंद हैं फरार चल रहे थे।उन दोनों के यहां पुलिस ने पूर्व में 82 की कार्यवाही किया था मंगलवार को दोपहर दोनो के घर पहुंच कुर्की की कार्यवाही किया जिससे क्षेत्र में चर्चा होती रही।थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर निवासी इम्तियाज पुत्र मूसा एवं वाजिदपुरा निवासी अफरोज पुत्र एनुलहक पर एडीपीएस सहित अन्य मुकदमा दर्ज है।जो फरार चल रहे थे पूर्व में न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी के साथ 82 की कार्यवाही करते हुए नोटिस चस्पा किया गया था।मंगलवार को पुलिस ने भारी फोर्स के साथ कुर्की की कार्यवाही किया जिससे क्षेत्र में चर्चा जोरों पर रही।जिसमे पुलिस ने सिलेंडर, चौकी,चूल्हा,साइकिल, कुर्सी,टेबल,एवं अन्य सामान को उठा कर थाने लायी।पुलिस द्वारा एकाएक कार्यवाही से मोहल्ले वासी सहमे नजर आए।