देवल संवाददाता,मऊ। जनपद मुख्यालय पर नरई बांध में स्थित जिला अस्पताल परिसर में लगी जनपद के विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की प्रतिमा गंदी होने की सूचना मिलने पर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे। प्रतिमा की सफाई करते हुए लोगों ने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि जिला अस्पताल पर तमाम जिम्मेदार लोग पहुंचते हैं, लेकिन जिनकी बदौलत हमारी पहचान है,वे ही उपेक्षित हैं। जिले के जिम्मेदारों के कथनी एवं करनी में अंतर है। कल्पनाथ राय स्मृति ट्रस्ट के सदस्य हनी मिश्र ने कहा कि जनपद के जिम्मेदार चुनाव के वक्त जितनी शिद्दत से स्व. राय को याद करते हुए उनके सपनों के मऊ के निर्माण की बात करते हैं,यदि अमल में लाते तो आज यह दशा नहीं होती। सुंदरकांड पाठ परिवार चकरा के सदस्य नवीन मिश्र,सोनू बाबा,अरविंद गिरी, दीनानाथ जायसवाल,राजाराम पांडेय,कलकल जायसवाल आदि ने जिला अस्पताल परिसर में लगी प्रतिमा एवं उसके आस-पास की सफाई का जिम्मा उठाते हुए कहा कि शीघ्र ही इसके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जिम्मेदारों को अवगत कराया जाएगा।