अहिरौला, आजमगढ़। दिनांक 13/12/2024 को वादी मुकदमा थाना कप्तानगंज के लिखित सूचना के आधार पर वावत विपक्षी 1. सनी राय पुत्र राजेंद्र 2.अनूप राय पुत्र राजेश राय 3.रामभवन सोनी पुत्र सूर्यभान 4.आशीष यादव पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका यादव 5. उर्मिला पत्नी राजेंद्र 6. 2 अन्य अज्ञात लोग निवासी ग्राम समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की बहन के साथ दुष्कर्म किया गया जिससे वादी की बहन गर्भवती हो गयी, अभियुक्त की माँ द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 519/2024 धारा 376D/504/506/34 भादवि व 3(1)(द)/3(1)(ध) /3(2)(5) SC/ST एक्ट बनाम 1. सनी राय पुत्र राजेंद्र आदि 05 नामजद व 02 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर द्वारा की गई। दिनांक- 19.12.2024 को थानाध्यक्ष मनीष पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. सनी कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 2.आशीष यादव पुत्र मन्द्रिका यादव निवासी समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष, 3. अनूप कुमार राम पुत्र स्व0 राजेश राम निवासी समदी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को समय करीब 21.10 बजे हिरासत पुलिय मे लिया गया ।