कंधरापुर, आजमगढ़। दिनांक- 19.12.2024 को वादिनी थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ को शादी का झांसा देकर दिनांक 27/10/2024 को शशिकान्त कुमार S/0 गुलाब राम ग्राम गड़वल थाना मुबारकपुर ने मोतीगंज के मेले से भगा ले जाना तथा जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना इसके बाद दिनांक 11.12.2024 को प्रार्थिनी को अपने साथ लेकर अपने गाँव के सिवान में छोड़कर कही भाग गया और बोला की तुम हमारे घर चलो कुछ देर में आउगा मगर वह दिनांक 15.12.2024 को घर पर आया इस बीच प्रार्थिनी को लड़के पिता गुलाब राम माता कुसुम देवी और भाई शनी कुमार चाचा रघुबर वे लोग मिलकर चार दिनो में प्रार्थिनी को काफी प्रताडित किये शशिकान्त कुमार पर प्रार्थिनी की शादी के लिये दवाव बनाई तो अब वह शादी से इन्कार कर रहा है तथा प्रार्थिनी को इस बीच लड़के पिता गुलाब राम माता कुसुम देवी भाई शनी कुमार काफी मारे पिटे भद्दी भद्दी गालिया दिये, के सम्बन्ध में मु0अ0स0 344/2024 धारा 87/69/115(2)/352/351(2) BNS बनाम 1. शशिकान्त कुमार S/0 गुलाब राम 2. गुलाब राम पुत्र अज्ञात 3. माता कुसुम देवी पत्नी गुलाब राम 3. भाई शनी कुमार पुत्र गुलाब राम 5. चाचा रघुबर पुत्र अज्ञात ग्राम गड़वल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के विरूद्ध पंजीकृत कराये। दिनांक 20.12.2023 को व0उ0नि0 रमेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शशिकान्त पुत्र गुलाब निवासी ग्राम गड़वल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 25 वर्ष को अभियुक्त के घर से समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।