जहानागंज , आजमगढ़। दिनांक- 14.11.24 को उ0नि0 व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा थाना जहानागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 331/24 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभि0 कमलेश चौहान पुत्र श्री बहादुर चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज आजमगढ़ को चोरी गये सामान 01 इन्वर्टर व 02 बैटरी के बिक्री से मिले पैसो में से शेष बचे हुये 800/- रूपये के साथ रामपुर तिराहे समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 4/5.11.24 की रात को अपने ही गाँव मुस्तफाबाद सीही के सोनू राजभर के टिबेल से टिबेल का पानी का पंखा मय इन्जन सेट मै तथा विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी सठियाव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व अमित चौहान पुत्र सागर चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व विवेक चौहान पुत्र प्रदीप चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हम चारो मिलकर चोरी किये थे जिसे बेचने के लिये लेकर जा रहे थे की पुलिस वालो द्वारा मेरे साथी विशाल यादव , अमित चौहान, व विवेक चौहान को दिनांक 7.11.24 को महुआमुरारपुर से नाजिरपुर सरया जाने वाले मेन रोड के पास से चोरी गये सामान के साथ पकड़ लिया गया वही पर मै भी था लेकिन भागने मै मौके से भागने मे सफल हो गया था । जो टिबेल का पानी का पंखा मय इन्जन सेट बरामद था वह वही सोनू राजभर की टिबेल से हम चारो मिलकर चोरी किये थे जिसकी योजना मैने बनाया था । तथा और घटना को पूछने पर बताया कि दिनांक 22.6.24 की रात मे मेरे ही योजना पर हम मै व तथा विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी सठियाव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व अमित चौहान पुत्र सागर चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ व विवेक चौहान पुत्र प्रदीप चौहान निवासी सीही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हम चारो मिलकर मुस्तफाबाद बनकटा पेट्रोल पंम्प के पीछे से एक आफिस का ताला तोड़कर 02 इनवर्टर की बैटरी व 01 जनरेटर चोरी किये थे ।