सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 03.10.24 को वादिनी मुकदमा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि वादिनी की लडकी उम्र करीब 14 वर्ष कल दिनांक 02.10.24 को समय करीब 1.00 बजे दिन में जंगल में घर के पीछे गई थी । वही पर पहले से मौजूद विपक्षी अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात व मुन्ना पुत्र सुनील विश्वकर्मा नि0 ओस्ती थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे लडकी को पकड लिया और छेडखानी की गयी चिल्लाने लगी तब यह लोग उसे छोडकर भाग गए । के सम्बन्ध में थाना सरायमीर पर मु0अ0स0 521/24 धारा 75 (ए) बी.एन.एस. व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 धीरज कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 70(2)/123 बीएऩएस व 5जी /6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने पर धारा की बढ़ोत्तरी करते हुये धारा 75 (ए) बी.एन.एस. व 7/8 पाक्सो एक्ट को विलोपित किया गया है। दिनांक- 14.11.2024 को उ0नि0 धीरज कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1- अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र सत्येन्द्र विश्वकर्मा सा0 ओस्ती थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, 2. पप्पू उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र सुनील विश्वकर्मा सा0 ओस्ती थाना सरायमीर आजमगढ़ को बस्ती गाँव के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर निर्माधीन मन्दिर के पास से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।