आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुरजौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे घर में लटकती हुई लाश बरामद हुई सूत्रो की माने तो मोजीज हैदर पुत्र रुखसार हैदर उम्र 19 वर्ष मंगलवार की दोपहर 12:40 पर घर में अकेला था उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था परिवार के लोग भी आवाश्यक कम से बाहर गए हुए थे जब परिवार के लोग वापस लौटे तो देखा मोजीज की लाश घर में रस्सी के सहारे टंगी हुई है यह सब देख परिवार के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया मोजीज हैदर की मां का आरोप है कि मोजीज को मरने में उनके बड़े चाचा और चाची का हाथ है इफतेखार हैदर नेहा बानो बताया जा रहा है कि मोजीज हैदर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र था
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास लोगों को लगी लोगों ने मौके पर राजकालेज पुलिस चौकी को सूचना दी पुलिस वारदात की जांच में लग गई लगी
