आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां अष्टभुजी पूजा सेवा समिति ओलन्दगंज में जी ऐतिहासिक भारत मिलाप पर मां अष्टभुजी सेवा समिति ने पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया। समिति के संरक्षक अविनाश गुप्ता एवं आशीष गुप्ता मंटू ने मर्यादा पुरुषोत्तम रामजी की चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद संरक्षकगण को पदाधिकारियों ने बैच लगाकर एवं माल्यार्पण करके सम्मान किया। तत्पश्चात बूंदिया और घुघरी के रूप में प्रसाद राहगीरों में बांटा गया। युवा बजरंग दल श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति एवं पंडित जी भरत मिलाप समिति के संरक्षक मंच पर आमंत्रित करके माल्यार्पण करके उनका स्वागत समिति के अध्यक्ष अजय पुष्पाकर एवं महासचिव नीरज श्रीवास्तव ने किया। रामलीला समिति द्वारा निकाली गयी लागों को समिति के पदाधिकारियों ने एक-एक करके सभी ने पुरस्कृत किया। अतिथियों का आभार समिति के कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया। साथ ही संगठन सचिव रोहन जायसवाल, सचिव अंचल गुप्ता, आलोक रंजन श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रिंस साहू, कार्यक्रम सचिव व मीडिया प्रभारी वैभव वर्मा, समिति के व्यवस्थापक के रूप में अंकित साहू, आकाश जायसवाल, गोलू कुमार, इमरान अंसारी, चन्दन मौर्य, विजय जायसवाल, शिवम सेठ, पार्थ मिश्रा, डॉ आशुतोष सिंह तमाम लोगों ने और मोहल्लेवासियों ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवा गुप्ता ने किया।