आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने वृहद पौधरोपण एवं जल संचयन का कार्यक्रम किया जहां शीशम, अर्जुन, बरगद, सहजन, चितवन, अमरूद, आम, जामुन, डिटोर के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व जल संचयन के लिये वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। पर्याप्त मात्रा में वर्षा न होने के कारण वृक्षों की कटाई इतनी तेजी से वृक्ष काटे जा रहे हैं। उसके अनुपात में वृक्षारोपण नहीं हो पा रहा है, इसलिए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। वृक्ष लगाना है एवं पर्यावरण को बचाना है। इस अवसर पर राजेश यादव, राम सजीवन, मनोज राय, त्रिभुवन राम, संदीप सिंह, विनोद यादव, शैलिनी कंचन, संस्था की वॉलिंटियर, एसएमसी अध्यक्ष, आंगनबाड़ी, रसोईया, शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता करते हुये नीलम रावत ने कहा ने हमारा ग्राम प्राकृतिक संपदा से भरपूर है और आदर्श गांव बने, इसके लिए हम सबको अपने नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि नीलम सिंह ने कहा कि बारिश के पानी को तालाबों और छोटे जल स्रोतों के माध्यम से जल संचय किया जाना चाहिये।