कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | नमो नमो मोर्चा संगठन (भारत) के राष्ट्रीय पदाधिकारियो के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा आगामी 19, 20, 21 अगस्त को अंबेडकर नगर और आजमगढ़ का करेंगी दौरा। संगठन के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर करेंगी चर्चा। कुछ पदाधिकारियो की सुस्ती पर काफी दिनों से नाराज चल रही है । हो सकता है कि कुछ पदाधिकारियो की कर सकती हैं छुट्टी। आजमगढ़ अंबेडकर नगर में काफी दिनो से आ रही शिकायतो को लिया संज्ञान और उनके निस्तारण के लिए पूरा प्रयास करेंगी। मीना मिश्रा हमेशा दीन दुखियों और गरीबों की सेवा करने के लिए जानी जाती हैं और कही पर किसी भी तरह की शिकायत मिले तो वह तुरंत उस विषय को संज्ञान में लेती है और उनका निस्तारण करने के लिए जी जान से लग जाती हैं।