देश की संसद में पिछले दिनों सुरक्षा व्यवस्था को भेद कर किए गए हंगामे और इस मुद्दे को लेकर संसद में हुए सांसदों के हंगामे के बाद कई विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले में इंडिया गठबंधन के आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट पर भी इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुमित यादव को सौंपा गया। विपक्षी दलों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा भी की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी समेत अन्य गठबंधन की पार्टियों के प्रतिनिधियों ने सरकार को निशाने पर लिया। सरकार के द्वारा लोकतंत्र और संविधान की हत्या का आरोप लगाया। वहीं यह भी कहा कि जिस प्रकार से नए संसद भवन को बनाकर उसके बारे में सुरक्षा का दावा किया गया था तो आखिर किस प्रकार से इसको भेद दिया गया। इसका सवाल सरकार को देना पड़ेगा। सरकार को जल्द से जल्द सांसदों का निलंबन भी वापस लेना होगा। सुनते हैं मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष राजेश यादव और समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने क्या कहा।