देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पतंजलि योग समिति सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शक, संरक्षक, संयोजक तथा पदाधिकारियों के मार्गदर्शन व पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रबि प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को पीडब्लूडी संघ भवन में नया योग कक्षा स्थापित किया गया। इस दौरान करें योग रहें निरोग के तहत योगाभ्यास कराया गया।
मंडी योग समिति के नियमित योग साधक एसपी मेहता द्वारा अपना खुद का योग कक्षा स्थापित किया गया। जिन्हें पदाधिकारीयों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडी योग समिति के योग साधकों द्वारा एक दूसरे को तिलवा, चुड़ा, दही-गुड़, मिष्ठान खिलाकर खिचड़ी पर्व मनाया गया तथा मंडी योग समिति के कक्षा प्रभारी हेमंत जैन को पदाधिकारियों द्वारा स्वामी जी द्वारा रचित पुस्तक भेंट किया गया। उपस्थित सभी योग साधकों को योग संदेश देकर योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कार्यकारणी सदस्य / प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, मंडी योग समिति कक्षा प्रभारी हेमंत जैन, रामसेवक पांडेय, एसपी मेहता, राजेश कुमार, पन्नालाल सोनी, नारसिंह, डॉक्टर मनोज चौधरी, अशोक कुमार, अभय नारायण सिंह, सुरेश कुमार, रामबाबू, पंचम, माधव सोनी आदि मौजूद रहे।
