कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के अकबरपुर ब्लाक के ग्राम सभा माऊख (मयन्दी)निवासी राम कुशल पुत्र राम सिंगार ने जिला अधिकारी अम्बेडकरनगर को बिना स्टीमेट बिना स्वीकृति नाली का करायें जा रहे मानकविहीन कार्य के जांघ के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा है।
राम कुशल ने अपने शिक़ायती पत्र में लिखा मेरे गांव में ग्राम प्रधान सुशीला देवी के पति आज्ञाराम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है मेरा घर उस नाली में नही जोड रहे हैं जिसकी लम्बाई लगभग ७० मीटर है ।जब मैने उक्त कार्य की शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी और बी डी ओ से किया तो उन्होंने कहा मुझे इसकी जानकारी नही है।
जिला अधिकारी अम्बेडकरनगर से सादर अनुरोध है बिना स्टीमेट, बिना स्वीकृति बिना टेंडर के मानकविहीन करायें जा रहे कार्य की जांघ कराकर आवश्यक कार्यवाही करें।