आमिर, देवल ब्यूरो ,सुजानगंज/जौनपुर/क्षेत्र के थाना पर नियुक्त 112 के आरक्षी (pno192380645 ) शिवनारायण 28 वर्ष पुत्र राम लोटन निवासी निहलखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली अवकाश पर गये थे जहां पर थाना बछरावां जनपद रायबरेली में सड़क दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई।कुछ दिन पूर्व इनकी माता का कैंसर से मौत हो गई थी।पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर थे।
शोक की घड़ी में थाना सुजानगंज पुलिस परिवार द्वारा 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त किए। थाना अध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे ने मृतक के घर पहुंच कर आर्थिक सहायता करते हुए संवेदना व्यक्त किये।