देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय छात्र संगठन (पूर्वी जोन) के नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य / प्रभारी मिर्जापुर आनंद गौतम का जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अंशु गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के धर्मशाला चौक पर स्वागत किया। बाद नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य आनंद गौतम नगर के पीडब्लूडी पहुंचे।
नवनियुक्त उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) के कार्यकारी सदस्य / प्रभारी मिर्जापुर जनपद गौतम आनंद ने कहा कि छात्र राजनीति छात्र संघ चुनाव को बंद कर मौजूदा सरकार ने छात्र राजनीति को रोकने का काम किया। अगर देखा जाए तो छात्र संघ चुनाव राजनीति की पाठशाला थी। जहां पर छात्रों की लड़ाई लड़ने के बाद समाज की लड़ाई, प्रदेश की लड़ाई देश की लड़ने का काम देश का युवा करता था, लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले 10 साल से ज्यादा जब से वर्तमान सरकार चल रही है. चुनाव को रोककर छात्रों के अधिकारों का हनन किया है। जहां एक ओर शिक्षा महंगी हुई है, वहीं कापी, किताब के मूल्य भी बढ़े हैं। कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है। कालेज में चुनाव बंद कर छात्रों की आवाज को भी दबाने का काम सरकार ने किया। सोनभद्र के अंदर जहां दुद्धी विधानसभा और ओबरा विधानसभा दोनों जगह डिग्री कॉलेज में चुनाव होते थे, उन कॉलेज का भी चुनाव बंद हो गया है। इस मौके पर मनोज मिश्रा, आशुतोष कुमार दूबे, प्रमोद प्रजापति, सुधीर मिश्रा, सौम्य सोनकर, मिथिलेश पासवान, सुनील दूबे, राजन पांडेय, प्रियांशु गुप्ता, सचिन, शीतांशु, सुनील दुबे, सुजीत मिश्रा, रवि कनौजिया आदि मौजूद रहे।
.jpeg)