कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा मसेना मिर्जापुर (बाभनपुर) में श्री महालक्ष्मी यज्ञ के अवसर पर राम कथा हुई। कथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त जी रहे।इस दौरान कथा प्रवाचक वासुदेवाचार्य महाराज ने विधायक त्रिभुवन दत्त को अंग वस्त्र भेंट किया।इस अवसर पर विधायक त्रिभुवन दत्त ने प्रभु श्री राम के जीवन के आदर्श को अपनाने को कहा तथा कथा होने से संस्कार रूपी ज्ञान मिलता है एवं समाज में भाई चारा बनता है।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,सपा नेता मनोज जायसवाल,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,कुंदन यादव,रिंकू पाण्डेय,देवमणि यादव,गुरुदेव गौतम,रवि गौतम,अनिल कुमार,रामप्रवेश गौतम रामनाथ गौतम,रामचरन गौतम,दीपक यादव,बिंदेश्वरी यादव,अजीत यादव इंडियन,संतोष यादव,सेवाराम यादव,राम अकबाल यादव,अभिजीत यादव,उमेश वर्मा,विकाश यादव, मेहताब,मुकेश सोनकर,हीरालाल यादव आदि मौजूद रहें।
श्री महालक्ष्मी यज्ञ के शुभ अवसर पर पहुंचे आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त
अक्टूबर 15, 2025
0
Tags