कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।निरुजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष पुजा गुप्ता, नीरज गुप्ता के द्वारा समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य को सम्मानित किया गया समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि सम्मान का हर शब्द:समाज के नाम आज मुझे समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है..!!
यह सम्मान केवल मेरा नहीं यह उन सभी मित्रों,सहयोगियों और मार्गदर्शकों का है,जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया,प्रेरित किया और "मानवता की सेवा" को जीवन का उद्देश्य बनाया..!!यह उपलब्धि नव्या ग्रीन फाउंडेशन के हर सदस्य की निष्ठा,समर्पण और समाज के प्रति प्रेम की पहचान है,मैं यह सम्मान उन सभी को समर्पित करता हूं,जो बिना किसी पहचान की चाह के,केवल दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कार्य करते हैं..!!
यह सम्मान मेरे लिए नहीं उन अनगिनत दिलों के लिए है,जो हर दिन समाज को बेहतर बनाने का सपना देखते हैं..!!
क्योंकि असली खुशी सम्मान में नहीं,सेवा के उस क्षण में है,जब कोई ज़रूरतमंद मुस्कुराता है..!!
आइए,मिलकर हर दिल में हरियाली, मानवता और उम्मीद का दीप जलाएं..!!
सेवा का सफर कभी थमता नहीं,यही जीवन का असली अर्थ है..!!
समाजसेवी नीरज मौर्य ने इस सम्मान के लिए निरुजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष पुजा गुप्ता , नीरज गुप्ता और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया ....!!