सरायमीर, आजमगढ़। दिनांक 30.06.2025 को अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट व तहरीर प्र0नि0 दिनांकित 30.06.2025 बाबत् गैंग लीडर रामदरश उर्फ देवा पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर आर्थिक , भौतिक दुनियाबी लाभ के लिए एक संगठित आपराधिक मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेटो के साथ हेराफेरी कर , अधेड़ उम्र के महिलाओ को लालच देकर / झांसे में लेकर रूमाल में कागज लपेटकर रूपयो की गड्डी बताकर धोखे से महिलाओ के गहने उतरवाकर चोरी करने / टप्पेबाजी करने का गिरोह कायम कर रहा हैं, जो जनपद स्तर पर सक्रिय हैं । इनके इस कृत्य से आम जनमानस में काफी भय व आतंक का माहौल व्याप्त है के आधार पर मु0अ0सं0 304/2025 धारा 2(ख)(I)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम 1.रामदरश उर्फ देवा पुत्र स्व0 रविशंकर निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, 2. विजयभान पुत्र बहादुर राम ग्राम पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ , 3. रोशन उर्फ उजागिर पुत्र जंगबहादुर ग्राम सिंगारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ 4. दिलीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र शोभनाथ ग्राम पारा, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ , 5. मोहम्मद दानिश पुत्र इसरार अहमद सा0 सिरसाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ , 6. सूरज सोनी पुत्र शेषनाथ सोनी हामु0 भेड़िया थाना फूलपुर आजमगढ़ स्थाई पता - मंगल बाजार गल्ला मण्डी कस्बा व थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । दिनांक 01.07.2025 को रात्रि 22.10 बजे वांछित गैंगेस्टर लीडर रामदरश पुत्र रविशंकर निवासी ग्राम पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । दिनांक 01.07.2025 उ0नि0 जयशंकर प्रसाद राठौर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामदरश पुत्र रविशंकर निवासी ग्राम पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को 1 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस .315 बोर के साथ कमालपुर मोड से समय करीब 22.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।