मेहनाजपुर , आजमगढ़। दिनांक 27.06.2025 को वादी मुकदमा थाना मेहनाजपुर, जिला आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि वादी की पोती उम्र 17 वर्ष को विपक्षी राणा प्रताप पुत्र रामधनी के घर शौरभ पुत्र महगू प्रसाद सा रेहारी, थाना चन्दवक जिला जौनपुर द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 71/2025 धारा धारा 69,351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट वादी मुकदमा दीपचन्द पुत्र बलिराम सा0 नथमलपुर उर्फ विसम्भरपुर, थाना मेहनाजपुर, जिला आजमगढ़ बनाम 1 .सौरभ कुमार पुत्र महंगू प्रसाद निवासी ग्राम रेहारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 2. राणा प्रताप पुत्र रामधनी निवासी ग्राम नथमलपुर उर्फ विसम्भरपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 दिपक कुमार के द्वारा सम्पादित की गई । दिनांक 08.07.2025 को उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र महंगू प्रसाद निवासी ग्राम रेहारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर गनीपुर-तिलखरा तिराहे से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया।