देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के संत नगर स्थित दी आर्यन्स एकडेमी स्कूल में पिछले एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने कई तरह के कलाकृतियां बनाई। रंगोली सजाई। फायरलेस कुकिंग, बैलून पसिंग, आर्ट क्राफ्ट, सैलेड डेकोरेशन इनडोर गेम, योगा मेडिटेशन किया। छोटे-छोटे बच्चे स्विंमिग पुल में नहाकर अंब्रेला डांस कर खुब आनंद किया। बाद बच्चों ने अनेको प्रकार की जूस, फूट्स, सलाद, फूलकी, लाई चना, आइस क्रीम, कोल्ड ड्रिंक, सैंडविच, मैगी, मोमोज आदि चीजों का आनंद लीया। समापन के बाद बच्चों की ग्रीस्मकालीन छुट्टी कर दी गई। इस मौके पर मानवी, आराध्या, अंशिका, अनुष्का, तेजस, मानस, रागिनी, काव्या, अथर्व उपाध्याय, नवीन पांडेय, निशा चौबे, प्रिंयका, रोमा, अपणी, सुल्ताना, प्रतिमा, सुमन, सुषमा महेश नीतीश आदि मौजूद रहे।