कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन की मंशा है कि प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को समुचित शिक्षा दी जाए। जिसके लिए जगह-जगह पर सरकारी कॉलेजो की स्थापना की गई है। जहां पर कम पैसे में छात्र-छात्राओं को समुचित शिक्षा दिया जाता है। जिससे वह अपना उज्जवल भविष्य बनाने में लगे रहते हैं। लेकिन कुछ अभिभावकों का आरोप है कि जय राम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा आए दिन मनमानीपूर्ण रवैया से अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि कक्षा 9 और 10 के छात्रों को प्रवेश के समय 550 रुपया एवं कक्षा 11 व 12 के छात्रों से₹600 लिया जा रहा है। फार्म के नाम पर भी छात्रों से अवैध वसूली का काम जारी है अभिभावकों के विरोध करने पर प्रधानाचार्य के द्वारा यह बताया जाता है कि जिसे जो करना है कर लो कहीं पर शिकायत करना है कर लो हम प्राइवेट अध्यापक रख कर पर पढ़ाई का काम करवाते हैं इसलिए हम प्रवेश शुल्क से ज्यादा की राशि इसीलिए लेते हैं। उनके द्वारा ली जा रही यह धनराशि पूरी तरह से अवैध है। इस बात का संज्ञान जब हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश वर्मा को हुआ तो वह अपने पदाधिकारियो को साथ लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिए और अति शीघ्र संबंधित इंटर कॉलेज के ऊपर विधिक कार्यवाही करने की मांग किया। शिकायती पत्र देते समय हिंदू सुरक्षा संघ के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष जगपाल वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।