देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय में अपनी बीमार बहन का उपचार कराने गई महिला के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर हांथापाई करने वाली नर्स के खिलाफ पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस को नर्स के खिलाफ तहरीर देकर पीड़िता सुमन पटेल ने बताया है कि गत शनिवार को वह घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोहस्था गांव निवासी अपनी बीमार बहन फूलन देवी का जिला संयुक्त चिकित्सालय उपचार कराने गई थी। अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक ने उसकी बहन का उपचार किया। बाद उन्होंने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराने की सलाह दी। चिकित्सक के सलाह के बाद वह अपनी बहन को स्ट्रैक्चर से लेकर अस्पताल के वार्ड