देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली अंतर्गत हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते 3 जुलाई की देर शाम रावर्ट्सगंज से घर वापस लौट रहे युवक के सीने में गोली मारकर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 3 जुलाई की देर शाम हिंदुआरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हिंदुआरी मशान बाबा के पास बाइक सवार गौरी निस्फ गांव निवासी अमितेश उम्र 22 वर्ष को दूसरी बाइक से आए बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के कम में रविवार को मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से हिनौता रोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अमित यादव उर्फ प्रिन्स पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी थाना नौगढ़ चन्दौली ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी ग्राम होना से हिंदुआरी की तरफ बाइक से जा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल हिनौता रोड़ से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस सहित बाइक बरामद किया है। इसके उपर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली के अलावा शक्तिनगर थाना में दो व नौगढ़ थाना में मुकदमा पहले से ही दर्ज है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक एसओजी बृजेश सिंह, उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह, रविकान्त मिश्रा, आशुतोष राय, संजय सिंह, रामअवध यादव, हेड कांस्टेबल संदीप यादव मौजूद रहे।