देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया परियोजना के आईडब्ल्यूएसएस कालोनी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कलिंगा कॉर्पोरेशन कम्पनी के वर्करों को अधिकारियों के लिए निर्धारित जी आवास रहने की अनुमति देने पर कई श्रमिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित संगठनों ने आईडब्ल्यूएसएस का गेट बंद कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खड़िया परियोजना में ओवी वार्डन हटाने का कार्य कर रही कलिंगा कम्पनी के वर्करों को पिछले दो महीनों से अधिकारियों के लिए निर्धारित जी-आवास रहने के लिए दिया गया था। इसको लेकर कोयला श्रमिक सभा (हिंदू मजदूर सभा), कोलियरी मजदूर सभा (एटक) और अन्य संगठनों ने पहले ही परियोजना प्रबंधन को अवगत कराते हुए विरोध दर्ज कराया था। प्रबंधन ने 15 दिनों के भीतर आवास खाली कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ गई। आरोप है कि कलिंगा कम्पनी के कुछ वर्कर मंदिर परिसर में बैठकर शराब पीते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। वहीं, श्रमिक संगठनों ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक वर्कर द्वारा कॉलोनी की एक लड़की से अभद्रता की गई, जिससे लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित श्रमिक संगठनों ने आईडब्ल्यूएसएस का गेट बंद कर प्रबंधन पर दबाव बनाया कि जब तक कलिंगा कम्पनी के वर्करों से आवास खाली नहीं कराए जाते, तब तक काम ठप रहेगा।