देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र / अनपरा । स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की चार बैटरी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनपर क्षेत्र के केके अस्पताल औड़ी मोड के सामने खड़े ट्रेलर व हाइवा ट्रक से बैटरी चोरी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्कर्ष कनौजिया पुत्र कृष्णा कनौजिया व करण यादव पुत्र स्व रमेश यादव निवासीगण सुभाष नगर थाना अनपरा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार केके अस्पताल औड़ी मोड़ के सामने खड़े एक ट्रेलर व हाइवा ट्रक से बैटरी चोरी चली गई थी। मामले में वाहन स्वामी भोला सिंह निवासी आदर्श नगर अनपरा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी कम में स्थानीय पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कुबरी पहाड़ी काली माता मंदिर के पास से बाइक पर चार बैटरी लादकर जा रहे दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए युवक उत्कर्ष कनौजिया व करण यादव ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल चार चोरी की बैटरी बरामद की गई है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, उप निरीक्षक संतोष दीक्षित, हेड कांस्टेबल रामाश्रय, विपिन आदि मौजूद रहे।