आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शहर के पानदरीबा मोहल्ला स्थित बाजार भुआ मीरघर इमामबारगाह में हर साल की तरह इस साल भी बहत्तर ताबूत का कार्यक्रम 17 सफ़र 12/08/2025 को किया गया, शुरुआत
तिलावते कुराने पाक से गुलरेज जैदी ने की।
सोजख्वानी समर रज़ा और उनके हमनवा ने किया
मर्सिया, जरी जैदी वा आलियान जैदी ने पेश किया
पेशख्वानी, शब्बीर जौनपुरी, सज्जाद नकी, जाफर अली, मेंहदी जैदी ने किया
नेज़ामत, अली नकी,रमीज साहब ने कि।
मजलिस को आली जनाब मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि कैसे इमाम हुसैन ने अपने 71 घरवालों और अपने अंसारों वा असहाबो के साथ राहें हक के लिए राहें ख़ुदा में अपनी अपनी कुर्बानियां पेश कर दिया।
तत्पश्चात तकरीर सैयद गुलाम अब्बास जैदी ने सभी 72 शबीहे ताबूत की नक़ाबत की और उनके बारे में विस्तार से बताया
प्रोग्राम का आयोजन सोगवारे शोहदाये कर्बला कमेटी मीराघर ने किया।
उपस्थित लोगों में ज़ायर हुसैन,अबुजर, हसन अब्बास, अज़मी,नौशु,शाहिद,समर, फैज़,रविश,मुर्तुजा,सदफ,फिरोज,
मोहम्मद जैदी,अली सज्जाद,तय्यब,मोहम्मद,अख्तर, जरी, बाकर मेहदी,मोहम्मद रज़ा, मुसाय्यब,इंतेज़ार,रमीज़, जहीर,अली मोहम्मद,मैकश,राजेश,शानू आदि मौजूद रहे।