कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं समस्त नगर निकायों सहित संपूर्ण जनपद में “हर घर तिरंगा अभियान-2025” के अंतर्गत देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। संबंधित विभागों द्वारा बृहद स्तर पर वार्डों में देश की आन, बान और शान तिरंगा का घर-घर वितरण किया जा रहा है।
अभियान के तीसरे चरण (13 से 15 अगस्त) के अंतर्गत आज अधिशासी अधिकारी श्रीमती बीना सिंह ने रावी बहाउद्दीनपुर, नासीरपुर बरवा, उसरहवा एवं शास्त्री नगर वार्ड में घर-घर जाकर वार्डवासियों को तिरंगे वितरित किए। इस अवसर पर वार्ड सभासद सुरेंद्र गुप्ता, अर्बन विशेषज्ञ रवि उपाध्याय, जसवंत सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के अंतर्गत जनभागीदारी और देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है पूरा नगर। कलेक्ट्रेट भवन के साथ-साथ जनपद के शासकीय भवनों एवं नगर निकायों के सभी प्रमुख चौराहों, पुलों आदि को तिरंगा में लाइटों से जगमग किया जा चुका है।