कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जिले के सीएमओ साहब की उदासीनता की वजह से आए दिन, अंबेडकर नगर जिले में बेमौत लोगों का मरना जारी है। यह सब उनकी देखरेख में होता है। इस समय पूरे जिले में नवीनीकरण का काम बड़े तेजी के साथ हो रहा है। इस नवीनीकरण की आड़ में बेतहाशा लोगों के द्वारा पैसा देकर रजिस्ट्रेशन कराने का काम जोरों पर है।
लेकिन इन सबके बावजूद भी नगर पंचायत जहागीरगंज में डॉक्टर चंद्रावली प्रजापति के द्वारा दिन भर में सैकड़ो मरीज का इलाज किया जाता है। यह नाम किसी से छुपा नहीं है। किसी व्यक्ति से पूछने पर चंद्रबली प्रजापति का नाम सबकी जुबां पर रहता है। उनके क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है लेकिन इनका क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन उनके लड़के के नाम है जो इस समय वह कहीं बाहर रहकर पढ़ाई का काम करता है। वैसे इनका दावा पूरी तरह से सत्य है इनका कोई कुछ कर सकता नहीं क्योंकि प्रशासन ही भ्रष्टाचार में लिप्त है। अब देखना यह है कि आखिर झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर कब होगी कार्रवाई।