कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मंगलवार की देर रात 14 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगपुर मुस्तफाबाद गांव का है गांव निवासी आयुष पुत्र स्वर्गीय सुनील 14 वर्ष जो कक्षा 7 का छात्र था मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया किशोर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है की किशोर की मौत किस कारण से हुई है मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
14 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया
अगस्त 13, 2025
0
Tags