देवल संवाददाता, बलिया सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बलिया में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जनता इन पार्टियों को लगातार इनकार कर रही है, जिसके कारण उनमें बौखलाहट और तिलमिलाहट है। मंत्री अंसारी ने जोर देकर कहा कि 'SIR' के माध्यम से निष्पक्ष चुनाव होने पर लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा।
अखिलेश यादव द्वारा सदन में 'SIR' के बहाने सरकार पर 'NRC' की कोशिश का आरोप लगाने पर मंत्री अंसारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देती हैं, लेकिन उन्होंने कभी संविधान पढ़ा नहीं होगा। मंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा समाज को डराकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी हैं और 'SIR' को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश से कोई शिकायत नहीं आ रही है।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यह हमारी आजादी से पहले का तराना है, जिसका इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के खिलाफ किया था। उन्होंने वंदे मातरम को देश की अखंडता और एकता का प्रतीक बताया। मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस सार्थक माहौल में भी वंदे मातरम को लेकर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
मौलाना अरशद मदनी के वंदे मातरम संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अंसारी ने कहा कि ऐसे बयान देने वालों को पहले वंदे मातरम गीत को समझना चाहिए। उन्होंने इसे केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश का आईना और देश की महानता को प्रदर्शित करने वाली महान पंक्तियां बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि इसे जाति, धर्म और मजहब में बांटने के बजाय देश के गीत के रूप में देखा जाए, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी।
