तरवां, आजमगढ़। दिनांक 08.12.2025 को सायं 07:00 बजे, वादी मुकदमा का भाई बृजेश राजभर पुत्र अमरनाथ राजभर निवासी पकड़ी कला, थाना तरवां, भोजन करके पाई (कनखुरिया) पर सोने हेतु जा रहा था कि रास्ते में
1. शिवा सिंह पुत्र झिनकु सिंह, निवासी पकड़ी कला
2. अमन सिंह पुत्र ललन सिंह, निवासी डुभांव
3. तीन अज्ञात व्यक्ति।
द्वारा लाठी-डंडे व पंच से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर बेहोश हो गया। अभियुक्तों द्वारा मारपीट के दौरान गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित के परिजन द्वारा दिनांक 09.12.2025 को थाना तरवां में लिखित तहरीर देने पर मु0अ0सं0 330/2025, धारा 3(5)/109/115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। दिनांक 09.12.2025 को उ0नि0 दिनेश कुमार पाल चौकी प्रभारी पकड़ी कला मय पुलिस टीम क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अमन सिंह पुत्र ललन सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी डुभांव थाना तरवां को समय करीब 22:10 बजे, हैबतपुर डुभांव स्थित बराह मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
