जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 07.03.2025 को आवेदक अखिलेश कुमार चौबे S/O श्री राम सुमेर चौबे ग्राम बोहना थाना जहानागंज आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02.03.2025 को अज्ञात चोरो द्वारा प्रा0 वि0 जहानागंज शि0क्षे0 जहानागंज का विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर 04 बोरी चावल एवं 02 गेहूँ कुछ थाली व बर्तन चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-85/25 धारा -305/331(4) BNS पंजीकृत किया गया थादिनांक 09.05.25 को उ0नि0 उमाकान्त त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश उर्फ प्रधान पुत्र राम सरीख निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष को समय 04.00 बजे कोल्हूखोर रोड पर स्टेट बैंक आगे बरम बाबा मंदिर के पास रोड के किनारे बहद ग्राम कोल्हूखोर से पुलिस हिरासत में लेकर मा0 न्याया0 भेजा गया