शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *14.05.2025* को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा चेंकिंग को दौरान *जोगीबीर बाबा मंदिर तिराहे के पास* से अभियुक्त *विशाल राजभर पुत्र जयनाथ राजभर* निवासी औडिहार पकवाईनार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद अवैध जिंदा कारतूस .315 बोर , एक अदद मोबाइल Redmi 5G व मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर UP 65 DP 6289 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध *मु0अ0सं0 141/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।