शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अवगत कराना है कि आज दिनांक *14.05.2025* को थाना जंगीपुर क्षेत्रांतर्गत एक 04 वर्षीय बालिका आकृति यादव पुत्री अखिलेश यादव निवासी आराजी ओडासन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र करीब 04 वर्ष जो कस्बा जंगीपुर में लावारिश हालत में पायी गयी थी , पीआरवी 3150 द्वारा उक्त गुमशुदा बच्ची को थाना स्थानीय पर सुपुर्द किया गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बच्ची के परिवार वालो को खोजकर उसकी माता रेखा यादव पत्नी अखिलेश यादव निवासी ओडासन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को सकुशल सुपुर्द किया गया । बालिका को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा कर धन्यावद दिया गया ।