कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर जिले की जिला समीक्षा एवं योजना बैठक अकबरपुर नगर के नगर पालिका परिषद सभागार में संपन्न हुआ जिसमे प्रांत प्रवासी के रूप में प्रांत छात्रा प्रमुख डा० मोनिका परमार उपस्थित रही बैठक का संचालन जिला संयोजक अंकित सिंह ने किया बैठक में प्रांत मंत्री व अंबेडकरनगर विभाग संगठन मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई व प्रांत सह मंत्री अतुल जलालपुरी व प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र प्रताप मिश्र की भी विशेष उपस्थिति रही डा० मोनिका परमार ने वर्ष भर के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सदस्यता परिसर व नगर इकाई राष्ट्रीय कार्यक्रम आंदोलन की बिन्दुवार समीक्षा किया और आगामी कार्यक्रमों की योजना भी बनाया प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेयी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम हर वर्ष अपने पिछले एक वर्ष के रचनात्मक कार्यकर्मात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला बना कर उसकी हर वर्ष समीक्षा करते है वही प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र प्रताप मिश्र ने अंबेडकरनगर में आयोजित सभी छोटे व बड़े सफल कार्यक्रमों की बधाई सभी कार्यकर्ताओं को दी प्रांत प्रवासी डा० मोनिका परमार ने कहा विद्यार्थी परिषद का उद्देश समाज में रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के पास राष्ट्र प्रथम का भाव विकसित करने के माध्यम से विभिन्न आयोजनो के माध्यम से उनसे संपर्क बनाकर रखने की आवश्यकता है इसलिए हम सभी की संगठित होकर अपने आगामी योजना में लगने की आवश्यकता है कार्यक्रम में अयोध्या विभाग सह संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री अभिनव श्याम जिला सह संयोजक नितिन गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मोदनवाल तहसील संयोजक शिवम राणा सूर्यांश त्रिपाठी श्रीकांत बजाज नगर अध्यक्ष नगर मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,मेराज,आलोक तिवारी ,साक्षी विश्वकर्मा, मान्या तिवारी,मुस्कान जायसवाल,अन्नू गौड़,अनुपम शर्मा,सोली वर्मा, आकर्षा तिवारी,सांभा,व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे