कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। अबतक (02 दिसंबर 2025, समय 12:00 बजे) के जिले में कुल 1870756 मतदाताओं में से 1538222 फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले की औसत प्रगति दर 82.22 प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों—कटेहरी, टांडा, आलापुर, जलालपुर और अकबरपुर में डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा विभिन्न कार्मिकों की सहयोग एवं टीम के रूप में तीव्र गति से किया जा रहा है। कटेहरी में 82.36%, टांडा में 83.43%, आलापुर में 83.25%, जलालपुर में 82.12% तथा अकबरपुर में 79.93% डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ व बीएलओ के सहयोग में लगाए गए समस्त कर्मचारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए अवशेष कार्य को भी समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश के साथ ही उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि अवशेष सभी मतदाता द्वारा भी अपने-अपने गणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ के पास तत्काल जमा कर दिया जाए जिससे बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके।
